Maiya Samman Yojana Big Update: इस योजना के लाभुकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, सितंबर तक बिना रुके मिलेगी सम्मान राशि!

By Pagal Blogger

Published On:

Follow Us

Maiya Samman Yojana Big Update: झारखंड की मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना से जुड़ी 2 लाख से भी अधिक लाभार्थियों के लिए बहुत बड़ी राहत वाली खबर निकलकर आई है राज्य सरकार ने इस योजना के तहत अप्रैल से सितंबर 2025 तक की राशि के लिए एक मुफ्त 350 करोड रुपए का आवंटन तैयार करके रख लिया है इसका तात्पर्य है कि अप्रत्यक्ष लाभुक को ₹2500 प्रत्येक महीने समय पर मिलेंगे और भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी नहीं किया जाएगा

Maiya Samman Yojana Big Update: अप्रैल महीने की बकाया राशि कुछ दिनों में आएंगे खातों में

सामाजिक सुरक्षा विभाग के आदेश अनुसार अप्रैल महीने की पेंडिंग राशि को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में रखी गई है और दो से चार दिनों के अंतर्गत पैसे सीधे सभी लाभुकों के खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे इसके बाद मई, जून एवं जुलाई महीनो का भुगतान क्रम आधार पर तरीकों से समय पर किया जाएगा

2.06 लाख लाभार्थियों को मिलेगा फायदा

जिलेवार आंकड़ों के आधार पर चतरा जिले में 20665 महिलाएं इस योजना से जुड़ी है इन्हें प्रत्येक महीने करीब 51 करोड रुपए की राशि दी जाती है और सरकार द्वारा दिए गए 350 करोड रुपए से आप 6 महीना का पूरा आवंटन सुनिश्चित कर लिया गया है.

संख्या में भी किया जा सकता है उतार-चढ़ाव

सामाजिक सुरक्षा शाखा के सूत्रों के आधार पर समय-समय पर लाभार्थियों की संख्या में परिवर्तन संभव है क्योंकि सरकारी निर्देशों के अनुसार अब संपन्न परिवारों की महिलाओं को योजना से बाहर किया जा रहा है और इससे प्रत्येक महीने लाभुकों की संख्या में कमी या वृद्धि हो सकती है.

प्रखंड आधार पर लाभुकों की संख्या (टॉप 5)

  • हंटरगंज – 38347 लाभार्थी
  • चतरा शहर – 21498 लाभार्थी
  • टंडवा – 21412 लाभार्थी
  • सिमरिया – 18976 लाभार्थी
  • प्रतापपुर – 25642 लाभार्थी

निष्कर्ष:- सरकार ने 6 महीना की एकमुस्त फंडिंग से यह तय कर लिया गया है कि अब मैया सम्मान योजना के लाभार्थियों के भुगतान में कोई रुकावट नहीं किया जाएगा और अप्रैल की राशि जल्द ट्रांसफर किया जाएगा और प्रत्येक महीने का भुगतान समय पर किया जाएगा और इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में यह एक मजबूत कदम माना जा सकता है.

इसे भी पढ़े :- Maiya Samman Yojana Bad News: लाखों महिलाओं का सत्यापन नहीं होने पर राशि मिलने में देरी

Pagal Blogger

XYZ is a passionate content writer with over 4 years of experience in the fields of automobiles, smartphones, and finance. He enjoys breaking down complex topics into easy-to-read stories that help readers stay informed and make smart decisions.

Leave a Comment